Table of Contents
कंचन जोशी छत्तीसगढ़ी लोकगायिका के परिचय
कंचन जोशी छत्तीसगढ़ी लोकगायिका जिन्होंने अपने गीतों के माध्यम से लोकगायन में एक विशिस्ट छाप छोड़ने वाली ,बहुत तेजी से उभरने वाली एक सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायिका बन चुकी है |
शिक्षा
इन्होने अपनी ग्रैजुएशन महंत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज से कम्पलीट की है |
इन्होने अपने करियर में गायन तो बचपन से ही करती आ रही है इन्होने अपने स्कूली करियर में अक्सर कार्यक्रम में भाग लेती थी मगर अपने एक इंटरव्यू में बताती है की इनका लोकगायन में जाने का नहीं सोचा था | मगर ये कहते है की धीरे धीरे जब इस लोकगायन में बढ़ती गयी तब से ये इस फील्ड में आकर्षित रही है
फेमस सांग
ये ”रायगढ़ राजा” गीत से ही सुप्रसिद्ध हुई है | जिसकी रिलीज डेट 11 अक्टूबर को यूट्यूब चैनल
एडीएम प्रोडक्शंस के द्वारा पेश किया गया गाना “रायगढ़ राजा”जिसके निर्माता- आनंद मानिकपुरी, तुषार मानिकपुरी
स्टारकास्ट – शशिकांत मानिकपुरी और देबोश्री मुखर्जी
कोरियोग्राफी-शशिकांत मानिकपुरी
बैकग्राउंड डांसर –टीम विलेज हॉपर
डांस क्रू – शशिकांत, धना दास, चमन दास, सोनिया, लोकेश, संदीप, अनुज, जी यूनिक डांस क्रू- फैजान खान, अकरम खान, प्रकाश टिर्की
संगीत- ओमेश प्रोजेक्ट्स
गायक–विश्वहार ओमेश और कंचन
मिक्स एंड मास्टर- ओमेश प्रोजेक्ट्स
वोकल रिकॉर्डेड- मोहम्मद सिराज (कलाकार प्वाइंट रायपुर)
गीत/संगीतकार–विश्वहार ओमेश,
छायांकन – शिवम और रोहन,
संपादित करें – शिवम सेवन, डि कलरिस्ट – रोहन राठौर
थंबनेल- असीमित ग्राफिक्स के द्वारा किया गया था |
कंचन जोशी cg song
- सोन के नथनी
- आमा मोउर
- किरण के मया
- मन के मनमोहनी
- हाय रे बैरी बाली उमरिया
- मतौना
- ये फूलमती
- बाधना
- नाचो मै