Site icon CG Facts

कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी रायपुर ( विश्व का एकमात्र मंदिर )

1.माता कौशल्या मंदिर

कौशल्या माता मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चन्दखुरी में है राजधानी रायपुर से इसकी दूरी करीब 25 KM की दूरी पर है।

इसी स्थान में कौशल्या माता  का जन्म हुआ था । तथा कौशल्या माता  के मायके होने के कारण छत्तीसगढ़ (चन्दखुरी )
भगवान श्री राम का ननिहाल भी था |

2.माता कौशल्या 

माता कौशल्या की जन्मभूमि कौसल (छत्तीसगढ़ ) देश में चंदखुरी में हुआ था | माता कौशल्या की पिता सुकौशल तथा माता अमृतप्रभा थी | माता कौशल्या का विवाह महाराज दशरथ के साथ हुआ था | माता कौशल्या उस समय दशरथ जी की पहिली पत्नी थी |

3. ननिहाल का किया जा रहा सौंदर्यीकरण 

भगवान् श्री राम के ननिहाल कौशल्या माता मंदिर का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्यकाल में किया जा रहा श्री राम जी के वनगमन पथ का कायाकल्प | करोड़ो की लागत से यंहा सौंदर्यीकरण किया जा रहा जिससे आने वाले समय में टूरिस्टरों को यंहा पिकनिक स्पॉट मिल सके |
श्री राम जी की 35 फ़ीट ऊँची प्रतिमा

माता कौशल्या मंदिर

Exit mobile version