तीरथगढ़ जलप्रपात Famous Tirathgarh Waterfalls

Tirathgarh Waterfalls

इस ब्लॉग में

अगर आप कहीं वाटरफॉल घूमने का प्लान कर रहे है तो चित्रकोट वाटरफॉल के बाद और किसी का नाम आता है तो वो है तीरथगढ़ जलप्रपात Tirathgarh Waterfalls। आज हम आपको तीरथगढ़ जलप्रपात के बारे में बताएँगे

तीरथगढ़ जलप्रपात Tirathgarh Waterfalls

अगर आप इस मौसम कहीं जलप्रपात अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ घूमने जाने वाले है या घूमने का प्लान बना रहे है तो तीरथगढ़ जलप्राप्त छत्तीसगढ़ में स्थित सभी जलप्रपातों में कहीं न कहीं टॉप 5 में आता है।

यंहा ऊपर से गिरती जल की धारा मानो किसी दूध की नदियों के समान प्रतीत होते है। गिरती हुई झरने का मनमोहक दृश्य सारी थकान तथा एक सुकून भरे दिन की अनुभूति कराता है। यंहा पे स्थित सीढ़ीनुमा चट्टानों से जल की धारा मानो आपसे कुछ कह रही है ऐसा प्रतीत कराती है। ऐसा दृश्य आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा।

Tirathgarh Waterfalls

तीरथगढ़ जलप्रपात कहाँ है ?

तीरथगढ़ जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में जगदलपुर से लगभग 40 किमी दूर कांगेर नेशनल पार्क में झरना रूपी एक जलप्रपात के रूप में स्थित है।

तीरथगढ़ जलप्रपात की ऊंचाई

इसकी ऊंचाई लगभग 300 फ़ीट की है।

आसपास में अन्य घूमने के लिए जगहे

  • चित्रकोट जलप्रपात
  • कुटुमसर गुफा
  • चित्रधारा वाटरफॉल
  • टाटामारी ( कांकेर )
  • चर्रे मर्रे ( कांकेर )
  • मलंजकुटुम वाटरफॉल ( कांकेर )
  • गड़िया माउंटेन ( कांकेर )

Tirathgarh Waterfalls Photos

Tirathgarh Waterfalls
Tirathgarh Waterfalls
Tirathgarh Waterfalls
Tirathgarh Waterfalls

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ नवरात्री में