शांति बाई चेलक पंडवानी लोक गायिका full story

शांति बाई चेलक पंडवानी

शांति बाई चेलक जी का जीवन परिचय 

नाम – शांति बाई चेलक

पिता का नाम – आशाराम बघेल

माता का नाम – मति बाई चेलक

पति का नाम – लखन चेलक

पंडवानी गायन में लोक कलाकार शांति बाई चेलक का एक विशिष्ट नाम है | इनका जन्म 15/12/1968 को हुआ था |इनकी प्रारंभिक शिक्षा तो नहीं हुई है पर इन्होने प्रौढ़ शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण की है जिसकी वजह से ये songs के lyrics और अन्य चीजे पढ़ पाती है |

शांति बाई चेलक जी कैसे आयी पंडवानी गायन के क्षेत्र में

11 साल की उम्र से ही ये पंडवानी गायन के क्षेत्र में है | एक बार हुआ ऐसा था की गांव में ही रामायण का कार्यक्रम था जिसमे इन्हे भी गायन को बोला गया और वहीं से इन्हे गायन में जाने का मौका मिला लेकिन उस समय इनके पिता तथा परिवार जन ने इन्हे गायन में जाने के लिए मना करते रहे | पर ये उनमे से कंहा थी जो इन बातो से हार मान जाये इन्होने अपनी पहिली पंडवानी गायिका किच्चत वध से की |

पंडवानी के लिए आस पास से लगे गांव से  इन्हे आते थे आमंत्रण 

इन्हे अपने गांव से लगे पडोसी गावों भिंभौरी,से सुवसरो पर अक्सर आमंत्रण आया करते थे | तथा ये उतने ही आदर सम्मान भाव से पंडवानी गायन में जाया करती थी |

अंत में पिताजी ने भी हार मानी

शांति बाई चेलक के पिता शुरुवात से ही इनके गायन का विरोध करते रहे पर इन्होने हार नहीं मानी | और एक बार हुआ ऐसा की ये पंडवानी गायन का रिहर्सल कर रही थी और ये उस दिन स्वर नहीं पकड़ पा रहे थेतो इनके पिता जी ने इनकी ऋआज में मदद ली फिर क्या था  इनके पिता को भी आखिर में हार माननी पड़ी | और ये बस उस दिन से इनके साथी गायक के रूप में हर एक कार्यक्रम जाते थे | और फिर इन्होने कभी भी पीछे मुड़ के नहीं देखा। …

1 thought on “शांति बाई चेलक पंडवानी लोक गायिका full story”

  1. Pingback: तीजन बाई:( teejan bai ) एक अद्भुत जीवनी - cgfacts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ नवरात्री में