Amlesh Nagesh Famous CG Actor Biography

अमलेश नागेश छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन इन्हे कौन नहीं जानता।छत्तीसगढ़ की जनता इनके कॉमेडी वीडियो की इतनी दिवानी है की आज ये छत्तीसगढ़ के कॉमेडी किंग (Amlesh Nagesh) है। भैरा कका का रोल बच्चो सहित बड़े और बूढ़े सब को पसंद है।तो आइए हम इस ब्लॉग पे इन्ही की बायोग्राफी तथा इनकी जर्नी के बारे में जानेंगे।

Amlesh Nagesh परिचय

Amlesh Nagesh

अमलेश नागेश एक ऐसा नाम जो कॉमेडी किंग के नाम से जाने जाते इन्होंने अपनी शुरुवात में tiktok फिर आगे चलकर यूट्यूब फिर उसके बाद फिल्मों में छोटे छोटे रोल के बाद फिल्म ले सुरू होगे मया के कहानी में हीरो के रूप में लीड रोल और बन गए सुपरस्टार इस फिल्म ने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड और कई नए कीर्तिमान स्थापित किए।

जन्म

अमलेश नागेश Amlesh Nagesh जी का जन्म 19/03/1993 है।कामराज गरियाबंद जिले में हुआ है।

शिक्षा

इन्होंने 10वी पास कर रखा है।इन्होंने आगे 11वी में एडमिशन तो ले लिए थे परंतु 2 से 3 महीने के बाद आगे कंटिन्यू नही रख पाए इसका कारण बताते है की आगे कंप्यूटर कोर्स करूंगा करके। आगे पढ़ाई जारी रख नहीं पाए।

प्राथमिक 5वी तक की पढ़ाई कामराज

6वी से 10वी पेंड्रा

11वी छुरा ( तीन चार महीना गए फिर उसके बाद छोड़ दिए। )

परिवार

ये शादी शुदा है और इनका एक बेटा आयांश भी है।

अमलेश नागेश कहां रहते है

अमलेश नागेश गरियाबंद जिले के छुरा से करीब की दूरी पर कामराज नामक गांव में रहते है।

यूट्यूब जर्नी –

कंप्यूटर कोर्स करते करते ये स्टोरी ,कविता वगेरह अपने से लिखा करते थे फिर इन्होंने 2016 17 के आसपास अपना एक यूट्यूब चैनल से शुरुवात की ये चैनल किसी कारन वश बंद हो गया। ये भुवन बाम का वीडियो बहुत देखा करते थे तथा इन्ही को देखकर इन्होने अपने चैनल का नाम CGKVINES से शुरुवात की इस चैनल पे कॉमेडी वाला विडिओ डालते थे। आगे चलकर इनकी कंटेंट लोगो ने अपना प्यार और सपोर्ट दिया आज यही चैनल आगे चलकर 1 मिलियन + सब्सक्राइबर है।

मूवी में कैसे आये

इनकी मूवी में आने का महत्वपूर्ण योगदान जाता है प्रणव झा जी को जिन्होंने इनकी कला को देखते हुए अपने फिल्म बेनाम बादशाह के एक वीडियो सांग में इनकी एंट्री हुई और ये गाना तो सुपर डूपर चला। फिर इन्हे एक्टर मन कुरैशी तथा अनिकृति जी के साथ प्रणव झा कृत फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं में काम करने को मिला। फिर 2023 में आयी फिल्म ले सुरु होंगे मया के कहानी सतीश जैन जी के निर्देशन में बतौर हीरो के रूप में आये और इनकी ये मूवी सुपर डुपेर हिट हुई और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। और सुपर स्टार बन गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ नवरात्री में