Table of Contents
अनुराग शर्मा जी (Anurag Sharma)छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीत संगीत गायक,कंपोजर एक्टर है । छॉलीवूड में अभी तक 8 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर ( best playback singer award in chhattisgarh )अवार्ड से पुरुस्कृत किये जा चुके है आज के ब्लॉग में हम इन्ही के बारे में जानेंगे
अनुराग शर्मा (Anurag Sharma) जीवन परिचय
छत्तीसगढ़ के जाने माने प्लेबैक सिंगर अनुराग शर्मा Anurag Sharma जी ने अपने जीवन में बहुत सारी कठिनाइयों को झेलते हुए इस मुकाम पर पहुंचे है ,जिन्हे आज छत्तीसगढ़ की जनता बेस्ट प्लैबैक सिंगर के रूप में जानती है।
जन्म ( Anuraag Sharma Age )
15 जुलाई 1983 को अनुराग शर्मा(Anurag Sharma) जी का जन्म रायपुर के बरौदा नामक गांव में हुआ था।
शिक्षा ( Anuraag Sharma Education )
इन्होने कॉलेज डिग्री प्राप्त की हुई है। तथा इन्होने श्री राम महाविद्यालय से क्लासिकल संगीत की शिक्षा प्राप्त की हुई है।
निवास ( Anuraag Sharma Kaha Rahte Hai )
वर्तमान में ये प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर में रहते है
संगीत के क्षेत्र में ( Anuraag Sharma in the field of music )
जब ये 6ठी क्लास में थे तो इनके पिता जी का निधन हो गया था। तब से इनका पालन पोषण बड़े भाई दीक्षांत शर्मा जी ने किया। जब इनका पढाई में मन न लगके संगीत में रूचि बढ़ रही थी तो बड़े भईया दीक्षांत ने इनका फुल सपोर्ट करते हुए कहा की तुम्हे जिसमें रूचि है वो करो तब इन्होने गायन के क्षेत्र में कदम रखा और श्री राम महाविद्यालय से क्लासिकल संगीत की शिक्षा प्राप्त की।
शुरूआत में इन्होंने बहुत सारी परेशानियों का सामना किया ।और इन्ही परेशानियों को झेलते हुए संगीत गायन में कोरस ( समूह में गाने को मिलता था ) में गाने को मिलता था। फिर आगे चलकर सूरज महानंद जी का साथ मिला और उनके सपोर्ट से इन्हे पहला कैसेट ( Anuraag Sharma First Kasset Song ) सांग “टुरी अनारकली” में गाने को मिला और इन्होने इसके बाद एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत दिए। और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन्होने 1500 से अधिक गाने गाये है। बड़े स्टेज पर कई लाइव स्टेज सो कर चुके है
गीत संगीत
- तोर आँखी म रे दीवानी मोर बार मया देखे हव
- छम छम बजे पाँव के पैरी
- मोहनी मूरतिया
- रुनुक झुनूक पैरी बाजे
- होंगे बियासी
- का बाण मारे रे
- जनम जनम ले नई छुटय इत्यादि
इन्होने कई बड़े मूवी में अपना योगदान दिया है
- सउत सउत के झगरा
- तहलका मोर नाव के
- मितान 420
- राजा छत्तीसगढ़िया
- राजा छत्तीसगढ़िया 2
- बिदाई
- पहुना
- प्रेम के बंधना
- दिल तोर दीवाना हे
- तोर मया माँ जादू हे
- तीन ठन भोकवा रिटर्न
- प्रेम सुमन
- लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप
- आई लव यू
- आई लव यू 2
बड़े लाइव स्टेज
- राजिम महोत्सव्
- भोरमदेव महोत्सव
- बस्तर महोत्सव
- बारसूर महोत्सव
- चित्रकोट महोत्सव
- धड़िया महोत्सव
अवार्ड
- 8 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड
- सुंदरानी सुपर सिंगर
स्टूडियो / चैनल
चैनल ARS STUDIO
स्टूडियो ARS STUDIO