चित्रकोट जलप्रपात chitrakot waterfall in 2023

chitrakot waterfall

चित्रकोट जलप्रपात के बारे

1.चित्रकोट जलप्रपात के बारे

चित्रकोट वॉटरफाल chitrakot waterfall जगदलपुर में स्थित है ,राजधानी रायपुर से इसकी दूरी 292 KM के आस पास है ।

2. चित्रकोट जलप्रपात chitrakot waterfall का नजारा।

चित्राकोट वॉटरफाल का नजारा मन को शांति शुकून देने वाला नजारा है । 90फीट की ऊंचाई से गिरने वाली जल की धारा मन को मंत्रमुग्ध कर देने वाली धारा है । रात के समय अगर आप इसे देखने जाएंगे तो इसकी गिरने वाली धारा की आवाजे 2 KM की दूरी से ही आपके कानों तक गूंजने लगेगी। यंहा पहुंचकर आप अपने सारे दुखो को भूल जाएंगे और इनकी बूंदे आपको सराबोर कर देंगी ।

3.चित्रकोट जलप्रपात chitrakot waterfall का मनोरम दृश्य।

झरने और नदिये तो आपने बहुत देखे होंगे पर छत्तीसगढ़ की इस वाटरफाल की बात ही कुछ अलग है । आपको यहां बोटिंग का मजा तो एक बार ट्राय तो करना ही चाहिए यहां से आपको सेल्फी और वीडियोग्राफी का आनंद जरूर लेना चाहिए।

4.चित्रकोट वाटरफल chitrakot waterfall के दृश्यों का लुत्फ उठाने का सही समय।

बारिश के मौसम में यहां अत्यंत पानी देखने को मिलती है इस समय मिट्टी से मिश्रित जल आपको देखने को मिलेगी जिसके कारण इसका रंग आपको कच्चे मिट्टी के रंग के रंग में देखने को मिलेगी।इस समय आपको बहुत सावधानी के साथ इस दृश्य को देखने का आनंद लेना चाहिए । इसके कारण यहां बहुत से लोगो के साथ हादसे देखने को मिलती है।

खैर आगे बढ़ते है हम नवंबर दिसंबर के महीना यहां आने का समय बहुत ही उत्तम है यहां बने रिजॉर्ट में आप रूक कर आप यहां का आनंद ले सकते है साथ ही इस समय जल की धारा कम होने के कारण आप बोटिंग का मजा भी ले सकते है।

5.चित्रकोट जलप्रपात कैसे जाए

अब आपके मन में सवाल यही आ रहा होगा की अब जाए तो जाए कैसे तो इसका आंसर है अगर आप अन्य राज्य से है तो आपको यहां राजधानी रायपुर फ्लाइट ✈️ से आनी होगी।

फिर यहां से आपको बस से आपको जगदलपुर की बस टिकिट के माध्यम से जाना होगा ।या फिर प्राइवेट कार भी बुक कर सकते है।

अगर आप छत्तीसगढ़ से है तो आपको तो छत्तीसगढ़ महतारी के अनोखे दृश्य देखने एक बार तो जरूर जाना ही चाहिए

1 thought on “चित्रकोट जलप्रपात chitrakot waterfall in 2023”

  1. Pingback: क्या चित्रकोट वॉटरफॉल जाने का यही है सही समय ? - Todayraipur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ नवरात्री में