मोनिका वर्मा CG Singer Full Biography

monika verma

मोनिका वर्मा ( monika verma cg singer biography )एक परिचय

मोनिका वर्मा छत्तीसगढ़ की पहिली फीमेल सिंगर ,कंपोजर तथा गीत लिखने वाली पहिली लोककलाकार है जिनमे ये तीनो गुण एक साथ निहित है। ऐसा बहुत कम बार ही देखा गया है की कोई इन तीनो में इतनी निपुण या पारंगत हो। इनका ये सफर एक छोटे से गांव के स्टेज से निकलकर ,सारेगामापा जैसे बड़े स्टेज तक पहुँच पाना एक सपने की तरह था जिन्हे इन्होने सच करके दिखाया है।

किसी कलाकार का एक छोटे से गांव से शहर का सफर ऐसे आसान नहीं होता जिन्हे पारकर मोनिका वर्मा जी ने अपना एक कीर्तिमान हासिल किया है। इन्होने अपने गीतो के माधयम से छत्तीसगढ़ की जनता के बीच एक सम्मान रूपी नाम की प्रसिध्दि प्राप्त की है।

जन्म ( monika verma age )

22 मार्च।

पिता ( moika verma father )

विजय कुमार वर्मा ( एक शिक्षक है )

शिक्षा

मोनिका वर्मा

BCA,MCA,MA शास्त्रीय संगीत में,BA की हुई है कत्थक में। इन्होने कोलकाता की संस्था से लगभग 10 सालों तक इन्होने ये संगीतीय कलाएं सीखी।

निवास

सोमनी (भिलाई )

गीत संगीत के क्षेत्र में कैसे आयी।

मोनिका वर्मा जी लगभग बचपन से ही स्कूली कार्क्रमों में अपने पिता जो की एक शिक्षक उनके साथ 15 अगस्त और 26 जनवरी को जाया करती थी। उन्हें गाना गाते तथा भाषण बोलते हुए देखते थे तब से ही ये उन गीतों के लिए स्वर स्वर बनाकर खुद भी गाया करती थी। जब ये स्कूली पड़ाव में आयी तब से स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लिया करती थी।

मानो गीत संगीत का माहौल इनके घर से ही था। तथा आगे चलकर इन्होने इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाही जिसके लिए इन्होने सॉफ्टवेयर इंजिनियर की नौकरी छोड़कर संगीतीय क्षेत्र को चुना और इसी में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रही है।

करियर

2016 में इन्होने ZEETV सारेगामापा तक पहुंची थी।

अचीवमेंट

फर्स्ट फीमेल कंपोजर इन छत्तीसगढ़ ,

DD नेशनल आर्टिस्ट ,

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर ( cg best female plyback singer award )ऑफ द ईयर का अवार्ड इन्हे मिल चूका है।

मोनिका वर्मा monika verama CG SONG

मोनिका वर्मा CG SONG जो की बहुत ही ज्यादा सुपर डुपेर हिट हुआ जिन गांव पर कलकार साथ विदेशी कलाकारों ने भी रील बनाये है।

  • मोहिनी ( जनवरी 2022 )
  • पिरित के डोरी( दिसम्बर 2022 )
  • मान जाना राजा ( अप्रैल 2023 )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ नवरात्री में