Anand Das Manikpuri एक मिडिल क्लास फैमली से आते है जिन्होंने अपनी जॉब छोड़ कर यूट्यूब में इन्होने अपना पहला चैनल The ADM Online के नाम से बनाया ,इस चैनल पे ये क्वेश्चन आंसर किया करते थे लगातार कंटेंट में मेहनत तथा इनके कठिन परिश्रम से इनकी ये वीडियो 3 – 4 महीने बाद वायरल होने लगा तब इन्हे लगा की इसमें भी स्कोप है फिर इन्होने यूट्यूब पर कॉमेडी से सम्बंधित वीडियो डालते थे। फिर क्या था धीरे धीरे जनता का प्यार और सपोर्ट मिलता गया और इनकी कहानी चल पड़ी।
Table of Contents
आज हम लोग ऐसे यूटूबर के बारे में जानेंगे जिन्होंने तय किया जीरो से लेकर हीरो तक का सफर। आनंद दास मानिकपुरी जी जिनकी पहिली ही फिल्म ने छत्तीसगढ़ की जनता के बीच सुपरहिट हुई है। जिन्होंने अपनी कहानी,मूवी,एक्टिंग,तथा खुद के डायरेक्शन से बनी फिल्म से लोगो का दिल जीत लिया है।
आनंद दास मानिकपुरी Anand Das Manikpuri : एक परिचय
आनंद मानिकपुरी जी एक मिडिल क्लास फैमली से है जिन्होंने अपने कंटेंट के माधयम से छत्तीसगढ़ की जनता के बीच अपने कला के माधयम से एक अलग ही पहचान बनाई है। ये पहले सरकारी प्रोजेक्ट में पहले जॉब किया करते थे। फिर जब जॉब करते करते ऊब गए तब इन्हे लगा की नहीं यार कब तक दूसरे की गुलामी करते रहेंगे। कुछ अपना किया जाय।
तब इन्होने यूट्यूब के माध्यम से अपनी जर्नी की शुरुवात की। और धीरे धीरे अपने कंटेंट के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।
इनका जन्म 25 अक्टूबर को हुआ है।
आनंद दास मानिकपुरी : भाई
तुषार मानिकपुरी।
आनंद दास मानिकपुरी : शिक्षा
इन्होने चौकसे इंजनियरिंग कॉलेज से BE मेकेनिकल इंजीनिरिंग की पढाई की हुई है।
आनंद दास मानिकपुरी : प्रोफेशन
ये यूटूबर के साथ साथ एक्टर,राइटर( writer),कहानीकार ,निर्देशक, निर्माता सब कुछ खुद से ही कर लेते है। इनके साथ कुछ सहयोगी कलाकार भी है जो साथ में कलाकारी करते है। और कुछ कलाकार अपना अपना खुद का भी कंटेंट भी करते है।
आनंद दास मानिकपुरी : History
जब इन्होने जॉब छोड़ा तब इनके पास कोई और काम नहीं था इन्होने बड़े कलाकारों को देखा जैसे भुवन बाम ,आशीष चंचलानी ,अमित भड़ाना ,ऐसे कलाकारों को देखा जो हिंदी कंटेंट बनाते वंहा से ये प्रेरित होक लगा की छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ,अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा में कुछ करना है।
आनंद दास मानिकपुरी :यूट्यूब चैनल
हाल ही में अभी इनके पास चार चैनल है जिनपे ये काम करते है।
The ADM Show
ये इनका सबसे बड़ा चैनल है जिसपे इनका मुख्य कंटेंट पब्लिश होता है
ADM Productions
इसमें सांग रेलेटेड कंटेंट पब्लिश होता है
Atrangi
इसमें हिंदी कंटेंट पब्लिश होता है
Tech ADM
इसमें टेक्निकल कंटेंट आते है।
अन्य यूटूबर या ऑनलाइन तरीके से कुछ करने वालो के लिए प्रेरणा शब्द –
कलाकार सबके अंदर है बस आपको अपने आप में कुछ अलग कर गुजरने का होना चाहिए ,अपनी मात्र भूमि के प्रति कुछ करने ,आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिए फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। जय जोहर जय छत्तीसगढ़।
FAQS
Q.आनंद दास मानिकपुरी कहाँ रहते है ?
ANS. आनंद दास मानिकपुरी Anand Das Manikpuri जी बिलासपुर में रहते है।
Q.आनंद दास मानिकपुरी जी किस जिले से है ?
ANS. बिलासपुर जिले से।
Q.आनंद दास मानिकपुरी जी की पहिली सुपर हिट मूवी ?
ANS.”सरई” मूवी थी जिनके निर्माता ,निर्देशक,एक्टर,कहानीकार,लेखक खुद ही थे।
Q.ADM का फुलफॉर्म
ANS.Anand Das Manikpuri है इन्होने अपने नाम से चैनल का नाम रखा था।