Site icon CG Facts

इस लड़की ने गाया है छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत को संस्कृत में

छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत

छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत को संस्कृत में गाने वाली चंचल तिवारी गाँजरबाग़ बहारा महासमुंद की रहने वाली ,खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा जो अभी 5th सेमेस्टर संस्कृत में शास्त्रीय संगीत की पढाई कर रही है। जी हां चंचल तिवारी तथा अन्य सहयोगी साथियो के द्वारा संस्कृत दिवस के दिन इस गीत को गाये थे ।

छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत को संस्कृत में अनुवाद करने वाले लेखक

छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के राइटर डॉ नरेंद्र वर्मा जी है।

तथा संस्कृत में लिखने वाले राइटर डॉ हेमंत शर्मा जी है जो भिलाई में रहते है।

Exit mobile version