जतमई -घटारानी माता टेम्पल छत्तीसगढ़ Jatamai – Ghatarani Temple Best Tourist Picnic Spot in Chhattisgarh का सबसे बेस्ट पिकनिक स्पॉट में से एक है आज के इस ब्लॉग में हम इन्ही बेस्ट टूरिस्ट पिकनिक स्पॉट के बारे में जानेंगे।
जतमई – घटारानी माता टेम्पल –
जतमई माता मंदिर राजधानी रायपुर से लगभग 80 KM की दुरी मे गरियाबंद जिले में स्थित है। जतमई -घटारानी माता मंदिर घने जंगलो की बिच स्थित है होने से इसकी सुंदरता और ही देखने योग्य है, इस घने वनो के आस पास जंगली जानवर का निवासरत है। यहाँ बहुत सारे छोटे बड़े झरने स्थित है जिनको देखने दूर दूर से सैलानी यहाँ रोज आते रहते है।
जतमई माता मंदिर से कुछ ही दूर पर स्थित है घटारानी माता मंदिर तथा घटारानी वॉटरफॉल। दोनों एक ही स्थान पर स्थित है ,माता का मंदिर के बौ से ही एक झरना बहता है जिसे घटारानी वॉटरफॉल कहते है।