छत्तीसगढ़ में अगर आप घूमना चाहते है ये जगह आपके लिए बेस्ट है आज के इस ब्लॉग में हम इस खुबसूरत जगह के बारे में बताएँगे –
चिंगरा पगार वाटर फॉल ( Chingra Pagar Waterfall)
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से 80 km दूर गरियाबंद के पास स्थित है | प्रक्रितक सौन्दर्य से भरपूर चिंगरा पगार जलप्रपात जतमई घटारानी के प्रसिध्द झरनों की तरह गरियाबंद – रायपुर सड़क मार्ग पर एक बहुत ही खूबसूरत बरसाती झरना है, जिसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार ( Chingra Pagar Waterfall ) के नाम से जानते हैं।
कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचो बीच पहाड़ों को चीरता यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरती हुई दार्शनिकों का मन लुभाती है। बरसात में अधिक पानी जमा के चलते पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगो को लुभावित करती है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
Chingra Pagar Waterfall Picnic Spot:
रायपुर के आसपास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस जलप्रपात का भी नाम आता है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है काफी दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आया करते है, पानी की समुचित व्यवस्था होने के करना सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है।
आसपास के क्षेत्रवासी इस जगह से काफी अच्छी तरह अवगत हैं चिंगरा पगार जलप्रपात जाने का सही समय: वैसे तो आप जिस भी मौसम में यहा आएंगे आपको एक अत्यंत ही मनमोहक महसूस कराएगा। लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों में अधिक मात्रा में पानी के भराव के चलते इसकी जलधारा काफी विशाल और काफी आकर्षित दिखाई पड़ती है।
चिंगरा पगार जलप्रपात Chingra Pagar Waterfall के आसपास घुमने लायक जगह
जतमई मंदिर ( jatmai mata mandir)
कंचन धुर्वा मंदिर ( Kanchan Dhruva mandir )
घटारानी वाटरफाल ( Ghatarani waterfall )
राजीव लोचन मंदिर ( Rajiv Lochan mandir )
मामा भांचा मंदिर ( mama bhacha mandir )
चिंगरा पगार जलप्रपात कैसे पहुंचें ( chingra pagar waterfall distance from raipur)
सड़क मार्ग द्वारा :
चिंगरा पगार रायपुर से 80 km दूर है |बारूका से 3 किमी चलने पर दिखता है यह अत्यंत ही सुंदर झरना, गरियाबंद से रायपुर की ओर बढ़ने पर करीब 15 km. दूर बारूका से होकर यहां पर पहुंचा जा सकता है। बारूका से करीब 3 km. की पैदल यात्रा करने के पश्चात यहां पहुंचा जा सकता है।